India vs Pakistan, Asia Cup 2025: 9 सितंबर से एशिया कप 2025 का रोमांच शुरू होने जा रहा है. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच खेला जाएगा. वहीं, 14 सितंबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले महामुकाबले का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इस हाई वोल्टेज मुकाबले से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा मंगलवार को आयोजित सभी 8 कप्तानों की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आमने-सामने आए. पहलगाम आतंकी हमले के बाद पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीम के कप्तान एक साथ एक स्टेज पर दिखाई दिए. इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वहीं, अब फैंस जानना चाहते हैं क्या प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाया था या नहीं?
एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि स्टेज पर सूर्यकुमार यादव और सलमान आगा खान के बीच अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान बैठे हुए हैं. जब दोनों ने मीडिया के सवालों का जवाब दिया, उस वक्त भी दोनों ने एक दूसरे को नहीं देखा, लेकिन बातें जरूर काफी गौर से सूनी. इसके बाद जब राशिद और सूर्या आपस में कुछ बात कर रहे थे, तभी सलमान खड़े हो जाते हैं. वहीं, जब भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मंच से उतरते हैं, उसी वक्त नीचे की साइड में सलमान अली आगा खड़े हैं. सीढ़ियों से उतरे सूर्या को सलमान देखते हैं और थंम्सअप का इशारा करते हैं, जिसके बाद सलमान ही खुद सूर्या की ओर अपना हाथ मिलने के लिए आगे बढ़ाते हैं. इसके बाद सूर्या भी हाथ मिलते हैं, लेकिन कोई बात नहीं किए बिना आगे निकल जाते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.