Asia Cup 2025: टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच अगर पिछले कुछ मुकाबलों पर नजर डाले तो उसमें भारत का पलड़ा भारी नजर आता है। आखिरी बार टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ हार एशिया कप 2022 में ही मिली थी। उसके बाद से पाकिस्तान लगातार हारता ही नजर आ रहा है। ऐसे में सलमान अली आगा की कप्तानी में टीम नए जोश के साथ नजर आ रही है। मौजूदा समय में पाकिस्तानी टीम में 5 मैच विनर खिलाड़ी नजर आ रहे हैं, जिनसे टीम इंडिया को बचकर रहना होगा।
इन 5 पाकिस्तानी खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान
पाकिस्तान की टीम पिछले कुछ समय से बदलाव के दौर से गुजर रही है। अब टीम में बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान नहीं नजर आ रहे हैं। हालांकि अनुभवी बल्लेबाज फखर जमान अभी भी टीम का हिस्सा हैं। जमान ने टीम इंडिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में शतक ठोका था। जमान के पास मैच बदलने की क्षमता है। इसके अलावा हारिस रऊफ, अबरार अहमद, सैम अयूब और मोहम्मद नवाज भी मैच बदल सकते हैं। इन खिलाड़ियों के बारे में और जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 में कितनी बार होगा भारत-पाकिस्तान का आमना-सामना? समझिए एसीसी का पूरा खेल