Asia Cup 2025: पहलगाम आतंकी हमले और ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब पहली बार भारत और पाकिस्तान की टीमें क्रिकेट के मैदान पर आमने-सामने आने वाली है। एसीसी एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर को होने वाली है। इस टूर्नामेंट में 14 सितंबर को टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला होने वाला है। इस मैच को देखने के लिए उत्सुक फैंस के लिए अब बुरी खबर आई है। फैंस के लिए ये मैच देखना अब बहुत ज्यादा मुश्किल हो गया है।
भारत-पाकिस्तान मुकाबले को लेकर फैंस को लगा बड़ा झटका
रिपोर्ट्स के मुताबिक टीम इंडिया और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच की टिकट खरीदने का सपना देखने वाली टीम को बड़ा झटका लगा है। इस मुकाबले की टिकट खरीदने वाले फैंस को 7 मैचों का पैकेज लेना होगा। इस पैकेज की शुरुआती कीमत 33 हजार 600 रखी गई है। वहीं ग्राउंड लाउंज पैकेज की कीमत 3 लाख 12 हजार होने वाली है। अगर पैकेज सिस्टम से टिकट खरीदने हैं, तो उसके लिए अब वेबसाइट पर टिकट उपलब्ध होने लगे हैं। इस बारे में ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो….
ये भी पढ़ें: IPL से संन्यास के बाद इस लीग में नजर आ सकते हैं रविचंद्रन अश्विन, MI और नाइट राइडर्स पर होगी नजरें!