India vs Pakistan, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में रविवार को खेले गए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह से हराया. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को एकतरफा अंदाज में 7 विकेट से मात दी. वहीं, इस मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने पाकिस्तान प्लेयर्स को बिल्कुल भी भाव नहीं दिया और हाथ भी नहीं मिलाया. भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने पहले टॉस के समय पाकिस्तानी कप्तान सलमान अली आगा से कोई बातचीत नहीं की और ना ही हाथ नहीं मिलाया.
इसके बाद मैच खत्म होने के बाद कप्तान सूर्यकुमार और शिवम दुबे सीधे पवेलियन लौट गए, जबकि पाकिस्तानी खिलाड़ी हाथ मिलाने के लिए मैदान पर खड़े रहे. जिससे पाकिस्तान क्रिकेट टीम की घनघोर बेइज्जती हुई. वहीं, मैच जीतने के साथ ही टीम इंडिया ने 4 अंकों के साथ सुपर-4 में अपनी जगह पक्की कर ली है, जबकि पाकिस्तान 2 अंक के साथ दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे में माना जा रहा है कि भारत और पाकिस्तान की टीमें एक बार फिर 21 सितंबर को आमने-सामने होगी. अब सवाल उठ रहा है क्या इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच हैंडशेक होगा या नहीं? अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.