Asia Cup 2025 Live Streaming: एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इस बार एशिया कप T20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसमें कुल 8 टीमें हिस्सा ले रही हैं. भारत को ग्रुप ए में पाकिस्तान, यूएई और ओमान के साथ रखा गया है, जबकि ग्रुप बी में श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और हांगकांग की टीमें शामिल हैं. टूर्नामेंट का पहला मुकाबला अफगानिस्तान और हांग कांग के बीच अबू धाबी के जैद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. वहीं, टीम इंडिया 10 सितंबर को यूएई के खिलाफ अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इसके बाद भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस की नजरें इस हाई वोल्टेज मुकाबले पर टिकी हैं.
एशिया कप के सभी मुकाबले भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से शुरू होंगे. सिर्फ यूएई और ओमान के बीच 15 सितंबर को होने वाला मैच शाम 5.30 बजे से होगा. एशिया कप 2025 के मीडिया राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटरवर्क के पास है. भारतीय फैंस सभी मैच को सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के विभिन्न चैनलों पर लाइव देख सकते हैं. Sony Ten 1 (English), Sony Ten 3 (Hindi), Sony Ten 4 (Tamil), Sony Ten 4 (Telugu), Sony Ten 5 (English) पर सभी मैच की लाइव टेलीकास्ट किया जाएगा. इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग सोनी लिव ऐप पर उपलब्ध रहेगी, जहां आप पेड सब्सक्रिप्शन लेकर मैच लुत्फ उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.