Asia Cup 2025, Pakistan Cricket Team: एशिया कप 2025 में पाकिस्तान की टीम सुपर-4 राउंड के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. हालांकि, पाकिस्तान को ग्रुप स्टेज में भारत के खिलाफ मुकाबले में 7 विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी थी. सलमान आगा की अगुवाई वाली पाकिस्तान टीम यूएई और ओमान के खिलाफ जीत हासिल कर सुपर-4 तक पहुंची है, लेकिन इस दौरान बल्लेबाजों ने नाक कटाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. इस टूर्नामेंट में अब तक टीम के स्टार बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं.
पाकिस्तानी बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन को देखकर टीम के हेड कोच माइक हेसन का काफी नाराज हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तानी बैटर्स की पहली गेंद से बड़ा शॉट लगाने की चाहत से हेसन गुस्से में हैं. खासतौर पर शुरुआती ओवरों में पाकिस्तानी बल्लेबाज हवाई शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवाते नजर आए हैं. सैम अयूब तो तीन मैचों में एक बार खाता तक नहीं खोल सके हैं. वहीं, कप्तान सलमान आगा भी रनों के लिए संघर्ष कर रहे हैं. ऐसे में माना जा रहा है कि सुपर-4 राउंड के मुकाबलों में पाकिस्तान के बैटिंग ऑर्डर में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है. बता दें कि, सुपर-4 में पाकिस्तान का पहला मुकाबला भारत से होगा, जो 21 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.