PAK vs UAE, Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 में बुधवार, 17 सितंबर को पाकिस्तान और यूएई के बीच अहम मुकाबला खेला जाना है. दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले इस मुकाबले में जीतने वाली टीम सुपर-4 में जगह बना लेगी, जबकि हारने वाली टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी. ऐसे में यह मुकाबला दोनों ही टीमों के करो या मरो जैसा है. हालांकि, सबसे बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान की टीम यूएई से मुकाबला खेलेगी या नहीं? क्योंकि इस मुकाबले से पहले होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस को पाकिस्तान टीम ने रद्द कर दिया गया था और कोई भी कारण नहीं बताया था.
दरअसल, भारत से मिली हार और भारतीय खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाने के विवाद से पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड काफी निराश थी. इस मामले में पीसीबी ने आईसीसी से मैच रेफरी को हटाने की मांग की थी और साथ में ऐसा न करने पर एशिया कप में न खेलने की धमकी दी थी. लेकिन आईसीस ने पाकिस्तान की मांग को सिरे से खारीज कर दिया. वहीं, अब लग रहा है कि PCB ने यूटर्न ने लिया है और यूएई से मैच खेलने का फैसला किया है. मैच से पहले पाकिस्तानी खिलाड़ी प्रैक्टिस करते हुए नजर आए हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.
ये भी पढ़ें- BAN vs AFG: अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने कटाई नाक, रोमाचंक मुकाबले में बांग्लादेश ने मारी बाजी
Updated By