IND vs PAK, Asia Cup 2025 Prize Money: भारत और पाकिस्तान की टीमें पहली बार एशिया कप के फाइनल मुकाबले भिड़ने वाली हैं. यह खिताबी मुकाबला 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में रात 8 बजे से खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस हाई वोल्टेज मुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच रोमांचक मुकाबला होने की उम्मीद है. वहीं, इस फाइनल में जीतने और हारने वाली दोनों टीमों पर पैसों की बारिश होने वाली हैं. आइए आपको एशिया कप 2025 की प्राइज मनी की पूरी जानकारी देते हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारत बनाम पाकिस्तान फाइनल मैच के विजेता को चैंपियन बनने पर करीब 2.6 करोड़ रुपये की इनामी राशि मिलेगी. दूसरी ओर उपविजेता को करीब 1.30 करोड़ रुपये मिलेंगे. हालांकि, एशियाई क्रिकेट काउंसिल ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है. अगर ऐसा होता है तो पिछली बार की तुलना में यह रकम लगभग दोगुनी होगी. 2023 एशिया कप जीतने पर टीम इंडिया को करीब 1.25 करोड़ रुपये की प्राइज मनी मिली थी. इसके अलावा, प्लेयर ऑफ द सीरीज बनने वाले खिलाड़ी को 12.5 लाख रुपये का पुरस्कार मिलेगा. फिलहाल अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव जैसे खिलाड़ी प्लेयर ऑफ द सीरीज की दौड़ में सबसे आगे चल रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.