IND vs UAE, Asia Cup 2025: टीम इंडिया ने धमाकेदार जीत के साथ एशिया कप 2025 का आगाज किया है. भारत ने मंगलवार को अपने पहले मुकाबले में यूएई को 9 विकेट से हरा दिया. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में यूएई की टीम पहले बैटिंग करते हुए महज 57 रनों पर सिमट गई थी. इसके जवाब में भारत ने सिर्फ 4.3 ओवर्स में ही आसानी से टारगेट हासिल कर मैच अपने नाम कर लिया. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन किया, जिसके सामने यूएई के बल्लेबाज टिक नहीं पाए. भारत की ओर से गेंदबाजी में कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने घातक गेंदबाजी करते हुए यूएई की कमर तोड़ दी. कुलदीप ने फिरकी से 4 बल्लेबाजों को आउट किया, जबकि दुबे ने भी 3 विकेट चटकाए.
वहीं, 58 रनों के मामूली से लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम के लिए अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली. अपनी पारी में उन्होंने 3 चौके और एक छक्का लगाया. उनके अलावा, शुभमन गिल ने नाबाद 20 रन और कप्तान सूर्यकुमार यादव ने नाबद 7 रन बनाए. इन 5 खिलाड़ियों की वजह से टीम इंडिया ने बड़ी जीत दर्ज की. अब टीम इंडिया 14 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. भारत की धमाकेदार जीत से पाकिस्तानी खेमे में जरूर डर का माहौल होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.