Asia Cup 2025, Team India: सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने एशिया कप 2025 में अपने अभियान की शुरुआत शानदार जीत के साथ किया. बुधवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने यूएई को 9 विकेट से एकतरफा अंदाज में हराया. मैच में पहले बैटिंग करने उतरी यूएई की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं पाई और सिर्फ 57 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में भारतीय टीम ने सिर्फ 4.3 ओवर यानी महज 27 गेंदों में 60 रन बनाकर मैच अपने नाम कर लिया. भारत की ओर से कुलदीप यादव और शिवम दुबे ने क्रमश: चार और 3 विकेट झटके. बल्लेबाजी में अभिषेक शर्मा ने 16 गेंदों में 30 रनों की तूफानी पारी खेली.
अब भारतीय टीम 14 सितंबर को अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ मैदान उतरेगी. यह हाई वोल्टेज (IND vs PAK) मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से खेला जाएगा. दुनिया भर के क्रिकेट फैंस इस महामुकाबले का इंतजार कर रहे हैं. वहीं, यूएई के खिलाफ जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया ने मौज-मस्ती की. 11 सितंबर को भारतीय खिलाड़ियों के लिए छुट्टी रखी गई थी, ताकि वह दुबई के गर्म मौसम में खुद को ढाल सके. यानी यूएई पर जीत दर्ज करने के अगले दिन भारतीय टीम ने प्रैक्टिस नहीं की. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.