Azmatullah Omarzai: 28 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया बनाम अफगानिस्तान के बीच चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में मुकाबला खेला जा रहा है। इस मैच में अफगानिस्तान के खिलाड़ी अजमतुल्लाह उमरजई ने कमाल की पारी खेलकर ऑस्ट्रेलिया को चारों खाने चित कर दिया। अपनी पारी के दौरान स्टार ऑलराउंडर ने 5 छक्के और 1 चौके लगाए। उन्होंने छठे स्थान पर बल्लेबाजी करते हुए समा बांध दिया। अपनी पारी के दौरान उन्होंने खुलकर बल्लेबाजी की और विरोधी गेंदबाजों की जमकर खबर ली।
अजमतुल्लाह उमरजई ने 63 गेंदों में 67 रनों की पारी खेली। उनकी पारी की बदौलत अफगानिस्तान ने 50 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 273 रन बनाए हैं। दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है। सेमीफाइनल के लिए ये मैच काफी अहम है। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।