Babar Azam: बिग बैश लीग (BBL) का 18वां मुकाबला गुरुवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मार्वल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबज आजम का जमकर बल्ला चला. बाबर ने मोहम्मद रिजवान की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. उन्होंने नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया.
मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही. डेनियल ह्यूजेस और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. ह्यूजेस ने 23 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद जोश फिलिप 16 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान मोइजेस हेनरिक्स भी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, बाबर ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.