---Advertisement---

BBL में गरजा बाबर आजम का बल्ला, अर्धशतकीय पारी खेल सिडनी सिक्सर्स को दिलाई जीत

Babar Azam: बिग बैश लीग में बाबर आजम का बल्ला जमकर बोला. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मुकाबले में बाबर ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली और सिडनी सिक्सर्स को 6 विकेट से जीत दिलाई.

Edited By : Sanjeet Kumar |
Share :
Babar Azam

Babar Azam: बिग बैश लीग (BBL) का 18वां मुकाबला गुरुवार को मेलबर्न रेनेगेड्स और सिडनी सिक्सर्स के बीच मार्वल स्टेडियम में खेला गया. इस मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबज आजम का जमकर बल्ला चला. बाबर ने मोहम्मद रिजवान की टीम के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक जमाया. उन्होंने नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली और उनकी इस पारी की बदौलत सिडनी सिक्सर्स ने मुकाबला 6 विकेट से जीत लिया.

मेलबर्न रेनेगेड्स से मिले 165 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिडनी सिक्सर्स की शुरुआत अच्छी रही. डेनियल ह्यूजेस और बाबर आजम ने पहले विकेट के लिए 46 रन जोड़े. ह्यूजेस ने 23 गेंदों में 30 रन बनाए. इसके बाद जोश फिलिप 16 रन बनाकर आउट हो गए. कप्तान मोइजेस हेनरिक्स भी शुरुआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके और 18 गेंदों में 23 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. हालांकि, बाबर ने एक छोर संभाले रखा और शानदार बल्लेबाजी करते हुए बिग बैश लीग में अपना दूसरा अर्धशतक पूरा किया. उनकी इस शानदार अर्धशतकीय पारी के दम पर सिडनी सिक्सर्स ने 19.1 ओवर में 4 विकेट पर 168 रन बनाकर मैच 6 विकेट से अपने नाम कर लिया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- Happy New Year 2026: विराट-अनुष्का से लेकर धोनी-साक्षी और धवन-सोफी तक, क्रिकेटर्स ने ऐसे किया न्यू ईयर सेलिब्रेट


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.