Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कई पूर्व खिलाड़ियों ने भविष्यवाणी की थी। टूर्नामेंट की शुरुआत होने से पहले पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी फाइनल मैच होने का दावा पाकिस्तान में कर रहे थे। लेकिन अब ऐसा होना मुश्किल दिख रहा है। क्योंकि पाकिस्तान का सफर सेमीफाइनल से पहली ही खत्म हो जाएगा। पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी बासित अली ने अपने पुराने बयान से माफी मांगी है। दरअसल उन्होंने कहा था कि फाइनल मैच पाकिस्तानी की सरजमीं पर खेला जाएगा।
अब उन्होंने माफी मांगते हुए कहा कि मैं ये कहने के लिए माफी चाहता हूं कि फाइनल लाहौर में खेला जाएगा। मुझे उम्मीद नहीं थी कि पाकिस्तान इस तरह खेलेगा। मैं वास्तव में चाहता हूं कि भारत टूर्नामेंट पर हावी रहे और इसे जीते। अगर साउथ अफ्रीका और भारत के बीच फाइनल मैच खेला जाएगा तो ये टी-20 विश्व कप 2024 जैसा होगा। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं।