---Advertisement---

BCCI ने मानी कोच गौतम गंभीर की 5 बड़ी शर्तें! 2027 वर्ल्ड कप से इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता?

Gautam Gambhir: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया में कई बदलाव हुए हैं. रोहित शर्मा से कप्तानी छीन ली गई है और उनकी जगह शुभमन गिल को नया कप्तान बनाया गया है. रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई ने कोच गौतम गंभीर की 5 शर्तें मानी हैं, जो वनडे वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी को ध्यान में रखते हुए रखी गई है.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Oct 15, 2025 23:09 IST
Share :
Gautam Gambhir

Gautam Gambhir BCCI: वेस्टइंडीज को दो मैचों की टेस्ट सीरीज को क्लीन स्वीप करने के बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए रवाना हो चुकी है. भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया में तीन वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए जब भारतीय वनडे टीम की घोषणा हुई तो हर कोई हैरान रहा गया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को तो टीम में शामिल किया गया, लेकिन रोहित से कप्तानी छीन ली गई. रोहित की जगह शुभमन गिल को नया कप्ताना बना दिया गया. रोहित को सिर्फ बल्लेबाज के तौर पर टीम में जगह दी गई, जिससे उनके भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल भी खड़े हो गए हैं.

वहीं, इस सीरीज के लिए रविंद्र जडेजा, मोहम्मद शमी जैसे सीनियर खिलाड़ियों को सिलेक्टर्स ने नजरअंदाज कर दिया. रिपोर्ट्स की मानें तो, इस टीम इंडिया के सिलेक्शन के पीछे हेड कोच गौतम गंभीर का बड़ा रोल बताया जा रहा है. दरअसल, कोच गंभीर ने बीसीसीआई के सामने 2027 वनडे वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए कुछ शर्तें रखी थीं, जिसे बोर्ड ने मान भी लिया है. इसी कारण ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए टीम सिलेक्शन में कुछ बड़े और चौंकाने वाले फैसले लिए गए हैं. गंभीर ने साफ कहा था कि उन्हें ऐसे प्लेयर्स चाहिए, जो खुद से ज्यादा टीम के लिए खेले. गंभीर का भी यह भी कहना है कि जो प्लेयर्स फ्लॉप रहते हैं और उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखाया जाए फिर चाहे वो सीनियर हों या युवा खिलाड़ी. वह नए कप्तान और नई रणनीति के साथ आगामी वर्ल्ड कप के लिए तैयार करना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- ICC रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों ने मचाया कोहराम, एक साथ दो प्लेयर्स ने किया नंबर-1 पर कब्जा

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.