Champions Trophy 2025 Team India Playing XI Prediction: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आगाज होने में अब सिर्फ 5 दिनों का वक्त बचा है. पाकिस्तान की मेजबानी में 19 फरवरी से शुरू होने वाले इस प्रतष्ठित टूर्नामेंट में दुनिया की शीर्ष 8 टीमों के बीच महासंग्राम होगा. भारतीय टीम इस खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ करेगी.
इसके बाद, भारत 23 फरवरी को चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान से भिड़ेगा. इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं. अब टीम अपने बेस्ट प्लेइंग इलेवन के साथ चैंपियंस ट्रॉफी में उतरना चाहेगी. इससे पहले इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने भारत की प्लेइंग इलेवन चुनी है. आइए जानते हैं पीटरसन ने अपनी प्लेइंग 11 में किन-किन खिलाड़ियों को जगह दी है.