Champions Trophy 2025, PAK vs IND: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा मुकाबला 23 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मुकाबले के लिए मौजूदा समय में दोनों ही टीमें पूरी तरह से तैयार हैं. पाकिस्तान अपना पहला मुकाबला हार गया था, ऐसे में उनकी टीम पर दबाव ज्यादा रहने वाला है. मोहम्मद रिजवान की टीम के लिए ये मैच करो या मरो साबित होने वाला है.
भारतीय टीम अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ जीत चुकी है, अब वो पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने उतरेंगे. दोनों ही टीमें अपनी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग 11 के साथ इस मैदान पर उतरने वाली हैं.
Ricky Ponting breaks down how Pakistan can stage a comeback in #ChampionsTrophy showdown against India ⚡
— ICC (@ICC) February 22, 2025
More in The #ICCReview ⬇️https://t.co/qIxD55Rgl6
पाकिस्तान और टीम इंडिया की जानिए ताकत और कमजोरी
होस्ट पाकिस्तान टीम में कई कमजोरियां नजर आ रही है. बल्लेबाजी में जहां टॉप आर्डर तेजी से रन नहीं बना पा रहा है, तो वहीं गेंदबाजी में भी शाहीन और हारिस भी बुरी तरह से फेल हो रहे हैं. स्पिन विभाग भी पाकिस्तान का कमजोर नजर आ रहा है. अब पाकिस्तान टीम को जीत दर्ज करने के लिए अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा. पाकिस्तान के लिए खुशदिल शाह और सलमान आगा का फॉर्म में होना अच्छा संकेत है.
बात भारतीय टीम की करें तो विराट कोहली की फॉर्म फिलहाल चिंता का विषय है. इसके अलावा कुलदीप यादव भी चोट के वापसी के बाद पुराने रंग में नहीं नजर आए हैं. ताकत की बात करें तो रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल और शुभमन गिल शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं. वहीं गेंद के साथ मोहम्मद शमी, हर्षित राणा और अक्षर पटेल धमाल मचा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: महामुकाबले में जानिए किस टीम का पलड़ा भारी, कुछ ऐसी नजर आ सकती है प्लेइंग 11!
यहां पर देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी.
पाकिस्तानी टीम- इमाम उल हक, बाबर आजम,कामरान गुलाम, मोहम्मद रिजवान (कप्तान और विकेटकीपर), तय्यब ताहिर, सलमान आगा, खुशदिल शाह, शाहीन शाह अफरीदी,अबरार अहमद नसीम शाह और हारिस रऊफ.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, ENG vs AUS: बेन डकेट ने सचिन-गांगुली का तोड़ा रिकॉर्ड, लाहौर में रच दिया इतिहास