---Advertisement---

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: Virat Kohli को लगी चोट, जानिए पाकिस्तान के खिलाफ खेलेंगे या नहीं?

मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खुद को एक बार फिर से साबित करना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो भारतीय टीम से 3 घंटे पहले ही अभ्यास करने पहुंच गए. जहां पर उनके साथ अनहोनी हो गई. 

Edited By : Aditya Tiwari | Updated: Feb 22, 2025 21:53 IST
Share :
Champions Trophy 2025 PAK vs IND Virat Kohli injured know whether he will play against Pakistan or not?

Champions Trophy 2025, PAK vs IND: पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबले से पहले टीम इंडिया को 2 बड़े झटके लगे हैं. बांग्लादेश के खिलाफ जीत दर्ज करने वाली टीम इंडिया की परेशानी कम होने का नाम नहीं ले रही है. विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत बीमार होने के कारण 22 फरवरी को अभ्यास करने नहीं उतरे. जिसके बाद अब टीम के स्टार खिलाड़ी को लेकर भी बुरी खबरें आ रही है. 

मौजूदा समय में खराब फॉर्म से गुजर रहे सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली पाकिस्तान के खिलाफ खुद को एक बार फिर से साबित करना चाहते हैं. जिसके कारण ही वो भारतीय टीम से 3 घंटे पहले ही अभ्यास करने पहुंच गए. जहां पर उनके साथ अनहोनी हो गई. 

---Advertisement---

विराट कोहली हो गए इंजर्ड 

महामुकाबले से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली जब अभ्यास करने उतरे तो उनके बांए पैर में चोट लग गई. जिसके कारण ही सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें किंग के पैर में आइस पैक लगा हुआ है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले से पहले कोहली की इंजर्ड होना टीम इंडिया के लिए बुरा संकेत है. हालांकि कुछ देर आराम करने के बाद विराट कोहली थ्रोडाउन पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आए. ऐसे में कहा जा सकता है कि कोहली की चोट बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है. वो पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले के लिए फिलहाल पूरी तरह से फिट हैं. 

---Advertisement---

ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025, PAK vs IND: रोहित या रिजवान किसकी टीम दुबई में मचाएगी घमासान, जानिए दोनों टीमों की ताकत और कमजोरी!

HISTORY

Written By

Aditya Tiwari


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.