Champions Trophy 2025: टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पूरी तरह से तैयार है. बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस के बीच बड़ी बेचैनी है कि क्या आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी को फ्री में देख सकते है या नहीं. भारतीय टीम के ओपनिंग मैच में 20 घंटे से भी कम का समय बचा है. इस मुकाबले को 6 अलग-अलग चैनल पर देख सकते हैं.
इसके साथ ही ब्रॉडकास्टर ने यह भी साफ कर दिया है कि आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को फ्री में देखने के लिए क्या करना होगा. टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है. जिसके लिए फैंस बहुत ज्यादा उत्साहित हैं.
BEST 🆚 BEST
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 19, 2025
Do-Or-Die Fixtures 🔥
Unmissable Action 😍
The road to glory begins as cricket’s finest battle it out in #ChampionsTrophy 2025! 🤩🏆
📺📱 Start Watching FREE on JioHotstar!#ChampionsTrophyOnJioStar 👉 #PAKvNZ | WED, 19th FEB, 1:30 PM on Star Sports & Sports 18! pic.twitter.com/Onzn4YvEad
इन 6 चैनल पर देख सकते हैं टीम इंडिया के मुकाबले
टीम इंडिया के मुकाबले देखने के लिए फैंस को स्टार स्पोर्ट्स 1 और स्टार स्पोर्ट्स 1 हिंदी पर देखने को मिलेगा. इसके अलावा टीवी पर फैंस को तमिल, तेलगु के लिए अलग से देखने मिलेगा. फैंस को डीडी स्पोर्ट्स पर भी भारतीय मैच का प्रसारण देखने को मिलेगा. फ्री में देखने की इच्छा रखने वाले फैंस को जिओ हॉटस्टार डाउनलोड करना होगा. वहीं अन्य टीमों का मुकाबला फैंस को स्टार स्पोर्ट्स 2 और स्पोर्ट्स 18 चैनल पर देखने को मिलेगा.
ये भी पढ़ें: ‘बड़े स्कोर करना होंगे’, कप्तान रोहित का इन 4 खिलाड़ियों को अल्टीमेटम, गिल की तारीफ में कही ये बात