ICC Champions Trophy 2025: कप्तान रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है. भारत ने अपने पहले दो मुकाबलों में बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई किया है. ग्रुप-ए से भारत के अलावा न्यूजीलैंड भी सेमीफाइनल में पहुंच चुका है. वहीं, बांग्लादेश की हार के साथ पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर हो गया है.
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि सेमीफाइनल में भारत का सामना किस टीम से होगा? टीम इंडिया को अभी अपना आखिरी लीग मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलना है. अगर भारत इस मैच को जीतता है, तो वह पहला सेमीफाइनल खेलेगा. लेकिन अगर हार भी जाता है, तब भी उसे पहला सेमीफाइनल ही खेलना होगा, जो दुबई में आयोजित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- चैंपियंस ट्रॉफी में ये 3 मेजबान टीमें हो चुकी हैं ग्रुप स्टेज से बाहर, भारत का नाम भी शामिल