Champions Trophy 2025: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में बांग्लादेश को हराने के बाद टीम इंडिया ने पाकिस्तान को भी मात दे दी है. लगातार 2 मुकाबलों में जीत दर्ज करने के बाद टीम इंडिया सेमीफाइनल के बेहद करीब पहुंच गई है. टीम इंडिया लीग स्टेज में अपना आखिरी मुकाबला 2 मार्च को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलने वाली है. यह मुकाबला भी दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा.
टीम इंडिया को अपने अगले मुकाबले से पहले एक हफ्ते के लंबा ब्रेक मिला है. जिसके कारण अब टीम इंडिया गायब हो गई है. टीम इंडिया पाकिस्तान को हराने के बाद 24 फरवरी को अभ्यास नहीं करने उतरी, जिसका कारण अब पूरी तरह से साफ हो गया है.
I feel in control when I hit those shots 🗣️🗣️
— BCCI (@BCCI) February 24, 2025
Centurion Virat Kohli talks about his cover-drive and a catch-22 situation.
WATCH 𝘼𝙡𝙡 𝘽𝙖𝙨𝙚𝙨 '𝘾𝙤𝙫𝙚𝙧𝙚𝙙' ft. Virat Kohli on https://t.co/Z3MPyeL1t7 🎥🔽#TeamIndia | #PAKvIND | #ChampionsTrophy | @imVkohli
टीम इंडिया को मिला आराम
दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान को 6 विकेट से हराने के बाद अब टीम इंडिया 2 दिनों की छुट्टी पर चली जाएगी. खिलाड़ी 26 फरवरी को दोबारा अभ्यास करने उतरेंगे. जब वो न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले की और सेमीफाइनल की भी तैयारी शुरू करेंगे. टीम इंडिया अगर सेमीफाइनल में पहुंचती है, तो मुकाबला 4 मार्च को दुबई में ही खेला जा सकता है. जिसके कारण ही टीम इंडिया दुबई की गर्मी पर लगातार अभ्यास करके इंजरी होने का रिस्क नहीं लेना चाहती है. पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को बहुत ज्यादा गर्मी के कारण परेशानी का सामना करना पड़ा था.
ये भी पढ़ें: Champions Trophy 2025: लगातार 2 जीत के बाद भी टीम इंडिया की सेमीफाइनल में सीट पक्की नहीं! ऐसे बिगड़ सकता है पूरा खेल