टीम इंडिया ने Champions Trophy 2025 को अपने नाम कर लिया है. इस खिताब को जीतने के बाद अब टीम इंडिया में हेड कोच गौतम गंभीर का कद बहुत ज्यादा बढ़ गया है. रिपोर्ट्स के मुताबिक बीसीसीआई ने अब गौतम गंभीर को भविष्य की टीम बनाने को बोल दिया है. जिसके कारण ही अब कुछ खिलाड़ियों पर हेड कोच गौतम गंभीर की गाज गिर सकती है. ऐसे में 5 खिलाड़ियों को टीम से बाहर करने का भी फैसला किया जा सकता है.
Congratulations to 1.4 billion Indians! Jai Hind 🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/fhIxRjKtkH
---Advertisement---— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) March 9, 2025
गौतम गंभीर अब टीम इंडिया में कर सकते हैं बड़े बदलाव
भारतीय टीम आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद अब वनडे विश्व कप 2027 की तैयारी शुरू करने वाली है. इसके अलावा बीसीसीआई टी20 विश्व कप 2026 और WTC फाइनल 2027 को लेकर भी प्लानिंग करना चाहता है. इन सभी टूर्नामेंट को ध्यान में रखकर ही बीसीसीआई आगे बढ़ सकती है. ऐसे में हेड कोच गौतम गंभीर रोहित शर्मा को टेस्ट टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं.
इसके अलावा सूर्यकुमार यादव से टी20 फॉर्मेट की कप्तानी छिनी जा सकती है. ऋषभ पंत को वनडे और टी20 टीम से तो वहीं रवींद्र जडेजा को वनडे फॉर्मेट से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. टेस्ट फॉर्मेट से सरफराज खान को भी बाहर किया जा सकता है. टीम इंडिया अब अपनी अगली सीरीज जून में इंग्लैंड के खिलाफ खेलने वाली है.
ये भी पढ़ें: Rohit Sharma ने बतौर कप्तान रचा इतिहास, पोंटिंग- कोहली को रेस में छोड़ दिया बहुत पीछे