चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) का खिताब टीम इंडिया जीत चुकी है. दुबई में 9 मार्च को खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को हराकर तीसरी बार इस ट्रॉफी पर कब्जा जमाया. इससे पहले भारत ने साल 2013 और 2002 में खिताब अपने नाम किया था. रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने आईसीसी के इस इवेंट में इतिहास रच दिया. ट्रॉफी जीतने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी अपने देश लौट आए हैं. इसका वीडियो सामने आया है. कप्तान रोहित शर्मा जब मुंबई एयरपोर्ट पहुंचे तो क्रिकेट फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. हार्दिक पांड्या, केएल राहुल और श्रेयस अय्यर भी दुबई से सीधे मुंबई पहुंचे. जहां फैंस ने उनका जोरदार स्वागत किया. चैंपियंस ट्रॉफी समाप्त होने के बाद भारतीय टीम के खिलाड़ी आईपीएल की तैयारी में जुटेंगे. खबर है कि जल्द ही सभी प्लेयर्स अपनी-अपनी टीम के कैंप से जुड़ेंगे.
ये भी पढ़ें:- WTC Final 2025: टीम इंडिया के बाहर होने से इंग्लैंड को बड़ा झटका, इतने करोड़ का हुआ नुकसान!