Dream11 and My11 Circle: ड्रीम 11, माय 11 सर्कल और एमपीएल जैसे फैंटेसी गेमिंग ऐप्स के यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है. ऑनलाइन गेमिंग बिल आने के बाद से इन ऐप्स पर बंद होने का खतरा मंडरा रहा था और मनी कॉन्टेस्ट बंद हो गए थे. एशिया कप 2025 के दौरान लोग सिर्फ फ्री प्ले कॉन्टेस्ट खेल पा रहे थे, लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट से राहत की उम्मीद दिख रही है. रिपोर्ट्स की मानें तो सुप्रीम कोर्ट की अगली सुनवाई में इन ऐप्स को बड़ी राहत मिल सकती है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 8 अक्टूबर को होने वाली अगली सुनवाई में बड़ी राहत मिल सकती है. अटकलें लगाई जा रही है कि मनी कॉन्टेस्ट फिर से शुरू हो सकते हैं. फिलहाल, लोग फ्री कॉन्टेस्ट खेलकर भी करोड़ों जीत रहे हैं, लेकिन ऐप में पैसे एड करने की सुविधा बंद है. अगर कोर्ट से हरी झंडी मिलती है, तो फैंस के लिए ये बहुत बड़ा तोहफा साबित होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.