Australia vs England, Ashes 2025: इंग्लैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एशेज सीरीज में लगातार तीन मैचों हार का सामना करना पड़ा है. ऑस्ट्रेलिया ने इस 5 मैचों की सीरीज 3-0 की अजेय बढ़त के साथ एक बार फिर एशेज पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. लगातार तीन मैचों में करारी हार के बाद इंग्लिश टीम की जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर शराब के नशे में डूबे रहने का आरोग लगा है. इंग्लिश खिलाड़ियों पर दूसरे और तीसरे टेस्ट मैच के बीच शराब पीने और पार्टी करने के आरोप लगे हैं. इस मामले में टीम के मैनेजिंग डायरेक्टर रॉब की ने जांच के आदेश ही दे दिए हैं.
द इंडिपेंडेन्ट की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंग्लैंड के खिलाड़ियों पर ब्रिसबेन टेस्ट के बाद और एडिलेड टेस्ट से पहले नूसा में पार्टी करने और अधिक शराब पीने के आरोप लगे हैं. दरअसल, दूसरे और तीसरे टेस्ट के बीच इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने 4 दिनों का ब्रेक लिया और नूसा में जमकर पार्टी की. इस दौरान कुछ इंग्लिश खिलाड़ियों ने जरूरत से ज्यादा शराब पी. इस मामले पर रॉब की ने जांच के आदेश दिए हैं. इसको लेकर रॉब ने कहा कि, उन्हें ब्रेक या पार्टी करने से दिक्कत नहीं है, लेकिन अगर शराब का सेवन हुआ और भारी मात्रा में हुआ है तो इस पर जरूर कार्रवाई होगी. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.