ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे की शुरुआत 20 जून को होनी है. जहां पर कुल 5 टेस्ट मैच खेले जाने हैं. इस सीरीज के लिए आज भारतीय टीम इंग्लैंड रवाना होगी. रवाना होने से पहले भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर और कप्तान शुभमन गिल ने इस दौरे से जुड़े सवालों के जवाब दिए हैं. इस दौरान दोनों ने मिलकर 7 बड़े अपडेट फैंस को दिए हैं. इस दौरान कोच गंभीर ने वापसी कर रहे करुण नायर पर भी बड़ा बयान दिया है.
SHUBMAN GILL ON KOHLI & ROHIT IN TEST TEAM:
– "Virat Kohli bhai and Rohit Sharma bhai are very experienced players and they served Indian cricket for a long long time and have won many matches for India. It's very difficult to fill their shoes in the Indian Test team". pic.twitter.com/jPURvEVpK8---Advertisement---— Tanuj (@ImTanujSingh) June 5, 2025
इंग्लैंड दौरे से पहले मिले 7 अपडेट
भारतीय टेस्ट टीम फिलहाल बदलाव के दौर से गुजर रहा है. टीम में अब रविचंद्रन अश्विन, विराट कोहली और रोहित शर्मा नहीं नजर आने वाले हैं. इन स्टार खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी के बारे में भी कप्तान शुभमन गिल और हेड कोच गौतम गंभीर ने बोला है. इसके अलावा लंबे समय के बाद वापसी कर रहे करुण नायर के दोहरे शतक पर भी कोच ने बड़ा बयान दिया है. इसके अलावा भी टीम के संयोजन को लेकर भी कोच-कप्तान ने अपनी राय रखी है. जिसके बारे में जानने के लिए देखें पूरा वीडियो….
ये भी पढ़ें: ENG vs IND: इंग्लैंड दौरे पर क्या सिर्फ 3 ही टेस्ट मैच खेलेंगे जसप्रीत बुमराह? गौतम गंभीर ने बताया कारण