ENG vs IND: गौतम गंभीर के हेड कोच बनने के बाद भारतीय टेस्ट टीम में कई बड़े बदलाव हो रहे हैं. रविचंद्रन अश्विन, रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी अब प्लेइंग 11 की रेस से बाहर हो चुके हैं. ऐसे में उनकी जगह अब युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से शुरू हो रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से प्लेइंग 11 में कई नए चेहरे नजर आने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक कप्तान शुभमन गिल के हाथ में जाएगी तो विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को कप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के फाइनल में जगह बनाने का पूरा प्रयास करेगी.
यहां पर देखें संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल, करुण नायर, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: England की टीम के ऐलान से इन 5 IPL फ्रेंचाइजियों को लगा बड़ा झटका, खिलाड़ी बीच सीजन छोड़ देंगे साथ