ENG vs IND: भारतीय टीम के सुपरस्टार विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की अफवाहों ने फैंस से लेकर बीसीसीआई तक को हैरान कर दिया था. इस खबर के सामने आने के बाद बीसीसीआई के एक बड़े अधिकारी ने किंग कोहली को ऐसा बड़ा फैसला नहीं देने की मांग की. जिससे अब पूरी तरह से साफ हो गया है कि किंग कोहली के पास बीसीसीआई का साथ मौजूद हैं. ऐसे में उनकी इंग्लैंड के लिए फ्लाइट अब लगभग कंफर्म हो गई है.
Breaking News Of The Day :
A Message Has Been Sent To Virat Kohli, Today He Will Get That Call As Well.
Talks Are On & Very Likely Virat Kohli Will Be On Flight To England With Team India. pic.twitter.com/ZrOBVRFyiR---Advertisement---— Vaibhav Bhola 🇮🇳 (@VibhuBhola) May 11, 2025
विराट कोहली को मिला बोर्ड का साथ
टीम इंडिया जल्द ही इंग्लैंड के दौरे पर जाने वाली है. जहां पर 20 जून से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज शुरु होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक इस दौरे पर भारतीय चयनकर्ता और टीम मैनेजमेंट कोहली को लेकर नहीं जाना चाहते हैं. ऐसे में बोर्ड का साथ विराट कोहली को मिल गया है. बोर्ड का साथ मिलने कारण अब कोहली को ड्रॉप करना मुश्किल हो जाएगा. ऐसे में अब देखना होगा की विराट कोहली इंग्लैंड दौरे पर जाते हैं या नहीं. ज्यादा जानकारी के लिए पूरा वीडियो देखें…
ये भी पढ़ें: इंग्लैंड दौरे के लिए इस दिन हो सकता है टीम का ऐलान, IPL में इग्नोर हुए खिलाड़ी को मिल सकती है कप्तानी