Fakhar Zaman Crying: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 23 फरवरी को खेला जाना है। इस हाई-वोल्टेज मैच से पहले पाकिस्तान के ड्रेसिंग रूम से एक वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी फूट-फूटकर रोता हुआ दिखाई दे रहा है। यह खिलाड़ी कोई और नहीं, बल्कि फखर जमां हैं। फखर चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो चुके हैं। न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए पहले ही मैच में फखर फील्डिंग के दौरान बुरी तरह से चोटिल हो गए थे।
फखर फिर से फील्ड पर लौटे और बल्लेबाजी करने भी मैदान पर उतरे। हालांकि, बैटिंग के दौरान फखर काफी दर्द में दिखाई दिए और पूरी तरह से फिट भी नहीं लगे। फखर बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके और 41 गेंदों का सामना करने के बाद सिर्फ 24 रन बनाकर चलते बने।
बल्ले से नाकाम होने और टीम को मझधार में छोड़कर पवेलियन लौटने के बाद पाकिस्तान का स्टार खिलाड़ी ड्रेसिंग रूम में भावुक हो गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में फखर फूट-फूटकर रोते हुए दिखाई दे रहे हैं। पाकिस्तान टीम के अन्य खिलाड़ी फखर को चुप कराते हुए नजर आ रहे हैं।