Shubman Gill Abrar: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने पाकिस्तान को एकतरफा मुकाबले में 6 विकेट से हराया। मैच में रिजवान की सेना किसी भी समय रोहित की पलटन पर हावी नजर नहीं आई। हालांकि, अबरार अहमद इस महामुकाबले में अपनी हरकत की वजह से चर्चा का विषय रहे। अबरार ने शुभमन गिल को आउट करने के बाद उन्हें ड्रेसिंग रूम जाने की ओर इशारा किया। पाकिस्तान की हार के बाद अबरार को सोशल मीडिया पर फैन्स ने जमकर ट्रोल किया। भारतीय फैन्स ने अबरार को आड़े हाथों लिया।
ये जो Shubman Gill को आउट करने के बाद Abrar Ahmed ने ये जो Aggression दिखया "ये वाला" गलती कर दी, क्यूकि जिस तरह की फॉर्म में वो चल रहा है न अगर गलती से दुबारे उसके हत्ते चढ़ गया, वो तुम्हारा फॉर्म बिगाड़ देगा। 🏏🔥#ChampionsTrophy #PAKvIND pic.twitter.com/dVdHHNjvWM
---Advertisement---— Mahipal Singh Rawat (@MahipalRawat18) February 24, 2025
हालांकि, गिल के आउट होने के बाद विराट कोहली ने बल्ले से जमकर धमाल मचाया। कोहली ने 111 गेंदों पर 100 रन की दमदार पारी खेली। विराट ने 42वें ओवर की तीसरी गेंद पर चौका लगाने के साथ ही भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ आईसीसी इवेंट्स में एक और यादगार जीत दिलाई।