IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के लिए हुए मिनी ऑक्शन में युवा खिलाड़ियों की किस्मत चमक उठी है. कई युवा खिलाड़ी ऐसे रहे जिनको उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ऑक्शन में करोड़ों के दाम मिले हैं. चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने इस बार अनकैप्ड खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बहाया. टीम ने विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक शर्मा को 14.20 करोड़ की राशि में खरीदा तो वहीं ऑलराउंडर प्रशांत वीर को भी इतने ही रुपये में सीएसके ने खरीदा. आईपीएल ऑक्शन के इतिहास में ये दोनों खिलाड़ी सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बन गए हैं.
इन दोनों के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जम्मू कश्मीर के आकिब डार को 8.40 करोड़ में खरीदा. आकिब ने हाल ही में खेली जा रही सैयद मुश्ताक में कमाल का प्रदर्शन किया है. मध्य प्रदेश के तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर मंगेश यादव को चैंपियन टीम आरसीबी ने 5.20 करोड़ में खरीदा. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने तेजस्वी सिंह को खरीदने के लिए 3 करोड़ रुपये खर्च कर दिए. इस बार फ्रेंचाइजी अलग माइंडसेट के साथ ऑक्शन में उतरी थी.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें….