Cricketers to Retire in 2026: साल 2025 क्रिकेटरों के लिए बेहद ही शानदार रहा. कई युवा खिलाड़ियों ने क्रिकेट जगत में अपनी छाप छोड़ी तो वहीं दिग्गजों ने भी वापसी करते हुए कमाल का प्रदर्शन किया. इसके दूसरी तरफ कई खिलाड़ियों ने इस साल रिटायरमेंट का ऐलान कर हर किसी को चौंकाने का काम किया. साल 2026 में ऐसे कुछ नाम निकलकर सामने आ रहे हैं जो कि रिटायरमेंट का ऐलान कर सकते हैं. इस लिस्ट में भारत के रवींद्र जडेजा का नाम है वो वनडे फॉर्मेट पर फोकस करने के लिए टेस्ट से संन्यास ले सकते हैं. इसके बाद लिस्ट में दूसरा नाम स्टीव स्मिथ का है. वो वनडे से पहले ही रिटायरमेंट ले चुके हैं और इस साल वो टी20 फॉर्मेट को भी अलविदा कह सकते हैं.
न्यूजीलैंड के दिग्गज केन विलियमसन भी इस साल इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह सकते हैं. उनके लिए इंजरी एक बड़ी समस्या बनकर सामने आ रही है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल के लिए भी इस साल का टी20 विश्व कप आखिरी हो सकता है. बीते काफी लंबे समय से वो बुरी तरह से फ्लॉप हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…