IPL 2026 Auction: आईपीएल के नए सीजन के लिए मिनी ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है. इस बार के ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी मिलकर 77 खाली स्लॉटों को भरेंगी. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ऑक्शन में सबसे बड़े पर्स के साथ उतर रही है. इस बार के ऑक्शन में विदेशी खिलाड़ियों की धूम देखने को मिलेगी तो वहीं साथ में अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ी पर भी जमकर पैसों की बरसात हो सकती है. घरेलू क्रिकेट में कई ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं और फ्रेंचाइजी ऑक्शन में उनके लिए लड़ती हुई नजर आएंगी.
इस लिस्ट में यश ढुल का नाम है जो कि सैयद मुश्ताक में बल्ले से धमाल मचा रहे हैं. इसी के साथ जम्मू कश्मीर के गेंदबाज आकिब नबी पर भी फ्रेंचाइजी पैसा लुटाती दिख सकती हैं. उन्होंने रणजी में बेहतरीन गेंदबाजी की थी. राज लिम्बानी भी एक ऐसा नाम हैं जिनके पीछे टीमें जाती हुई दिखेंगी. उन्होंने घरेलू टी20 टूर्नामेंट में खेले 7 मैचों में वो 15 विकेट हासिल कर चुके हैं.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…