IND vs ENG: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के दौरे पर कमाल का प्रदर्शन किया है और सीरीज 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई थी. इस दौरे पर टीम इंडिया की कमान युवा कप्तान शुभमन गिल के हाथों में थी तो ऐसे में किसी को भी ज्यादा खास उम्मीद नहीं थी लेकिन टीम ने धमाकेदार प्रदर्शन किया. ओवल टेस्ट में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत हासिल करते हुए सीरीज खत्म की थी. इस मैच में टीम के लिए मोहम्मद सिराज ने कमाल की गेंदबाजी की थी और हीरो बन के सामने आए थे. इस जीत को लेकर अब टीम इंडिया के बल्लेबाज करुण नायर ने बड़ा खुलासा किया है.
उन्होंने कहा कि जब आखिरी दिन टीम बल्लेबाजी के लिए आ रही थी तो हेड कोच गौतम गंभीर के एक मैसेज ने टीम में जोश भरने का काम किया. उन्होंने कहा, वो नहीं चाहते कि हम इसे किसी नई टीम की तरह नजर आए. वो नहीं चाहते थे कि हम ऐसा कुछ भी महसूस करें. हमें जो भी पहला मैसेज मिला वो था, “ये कोई यंग टीम नहीं है बल्कि एक गन टीम है.”
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…