Hardik Pandya Net Worth: 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के लिए टीम इंडिया दुबई पहुंच चुकी है और सभी खिलाड़ी प्रैक्टिस सेशन में जमकर पसीना बहा रहे हैं. लेकिन टीम स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या सबसे ज्यादा चर्चा में हैं. उनका नया हेयरस्टाइल और उनकी 20 करोड़ की घड़ी ने सबके होश उड़ा दिए हैं. पांड्या ने प्रैक्टिस के दौरान ऐसी घड़ी पहनी, जिसकी कीमत सुनकर लोग हैरान रह गए. दिलचस्प बात ये है कि इस साल एशिया कप विजेता टीम को लगभग 2.6 करोड़ रुपये मिलेंगे, लेकिन हार्दिक की घड़ी की कीमत उससे करीब 10 गुना ज्यादा है.
हार्दिक की कलाई पर जो घड़ी नजर आई है उसका नाम Richard Mille RM 27-04 है, जिसकी कीमत करीब 2,250,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 20 करोड़ रुपये) है. खास बात ये है कि ये घड़ी दुनिया में सिर्फ 50 पीस ही बनाई गई है और इसे टेनिस लीजेंड राफेल नडाल के लिए डिज़ाइन किया गया था. इसका वजन सिर्फ 30 ग्राम है, लेकिन मजबूती ऐसी कि 12,000 जी फोर्स तक का दबाव झेल सकती है यही वजह है कि इसे लग्जरी वर्ल्ड की एक मास्टरपीस घड़ी कहा जाता है. इस घड़ी के साथ हार्दिक की तस्वीरें वायरल होने के बाद फैंस अब उनके नेट वर्थ के बारे में जानना चाहते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.