Champions Trophy Scenario: दुबई में टीम इंडिया ने पाकिस्तान को रौंद डाला। न्यूजीलैंड और फिर भारत के खिलाफ मिली हार से पाकिस्तान टूर्नामेंट से बाहर होने की दहलीज पर पहुंच गया है। रिजवान की सेना को अब किस्मत का साथ चाहिए। हर किसी का यही मानना है कि भारत-पाकिस्तान की अब चैंपियंस ट्रॉफी में दूसरी बार भिड़ंत होना लगभग असंभव है। हालांकि, यह संभव हो सकता है, लेकिन इसके लिए रोहित की पलटन को पड़ोसी मुल्क का साथ निभाना होगा।
पाकिस्तान को पहले सेमीफाइनल में अपनी जगह बनानी होगी। पाकिस्तान को अगर अंतिम चार में जगह बनानी है, तो न्यूजीलैंड का दोनों ही मैचों में हारना बड़ा जरूरी है। कीवी टीम को बांग्लादेश चारों खाने चित कर दे। इसके बाद 2 मार्च को टीम इंडिया भी न्यूजीलैंड को बुरी तरह से रौंदने में सफल हो जाए।
यह समीकरण फिट बैठने के साथ ही पाकिस्तान के लिए यह भी महत्वपूर्ण है कि वह अपने आखिरी लीग मैच में बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज करे। किस्मत का साथ और दमदार खेल का दामन अगर पाकिस्तान ने पकड़ लिया, तो अंतिम चार का टिकट मिल जाएगा। अगर ऐसा हुआ तो ग्रुप-ए से टीम इंडिया के साथ पाकिस्तान सेमीफाइनल में पहुंच जाएगा।