Virat Kohli and Rohit Sharma: टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली और रोहित शर्मा ने साल 2025 का अंत बेहद ही शानदार फॉर्म के साथ किया है. दोनों ही खिलाड़ियों ने टीम इंडिया के लिए साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए अपनी छाप छोड़ी. इसके बाद दोनों खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी में भी कमाल के रंग में नजर आए. अब इन दोनों ही खिलाड़ियों का अगला लक्ष्य साल 2026 में टीम इंडिया के लिए वनडे फॉर्मेट में बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने पर होगा.
जानकारी के लिए बता दें कि विराट और रोहित अगले साल 18 मुकाबले खेलते हुए नजर आ सकते हैं, जिसकी शुरुआत न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज से 11 जनवरी को होगी. इसके बाद टीम इंडिया जुलाई के महीने में इंग्लैंड में वनडे सीरीज खेलेगी और अगस्त के महीने में बांग्लादेश के साथ सीरीज भी हो सकती है. ये मुकाबले दोनों खिलाड़ी अलग-अलग 6 टीमों के खिलाफ खेलते हुए दिख सकते हैं. अगर रोहित और विराट को सभी 18 मैचों में टीम इंडिया के साथ बने रहना है तो अपनी फॉर्म और फिटनेस का खास ख्याल रखना होगा.
पूरी डिटेल के लिए वीडियो देखें…