Asia Cup 2025: एसीसी एशिया कप 2025 की सभी फैंस इंतजार कर रहे हैं। हालांकि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को बहुत ज्यादा कड़ी टक्कर मिलना फिलहाल मुश्किल नजर आ रहा है। हालांकि भारत-पाकिस्तान के बीच मुकाबले के कारण इस टूर्नामेंट पर पूरे क्रिकेट जगत की नजर है। एसीसी ने जिस तरह से इस टूर्नामेंट का फॉर्मेट बनाया है। उसके कारण इस टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान की टीमें 1 से ज्यादा बार एक दूसरे के आमने-सामने आने वाली हैं।
2 से 3 बार आपस में भिड़ेंगी भारत-पाकिस्तान
एशिया कप 2025 में भारत-पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला 14 सितंबर को होना है। भारत और पाकिस्तान दोनों ही टीमें ग्रुप ए का हिस्सा हैं। उनके अलावा इस ग्रुप में ओमान और यूएई की टीम नजर आ रही है। ऐसे में 4 में 2 टीम का सुपर 4 में जाना पक्का है। ज्यादातर चांस है कि टीम इंडिया और पाकिस्तान ही ग्रुप ए से सुपर 4 में एंट्री कर सकती है। ऐसे में दोनों के बीच 21 सितंबर को दुबई के मैदान पर ही खेली जाएगी। इसके अलावा दोनों टीमें फिर फाइनल में भी आमने-सामने आ सकती हैं। इस बारे में और जानकारी के लिए देखें पूरा वीडियो…
ये भी पढ़ें: Asia Cup 2025 के दौरान इस रोल में नजर आएंगे सहवाग-इरफान, दिग्गजों को मिली बड़ी जिम्मेदारी