ICC Annual General Meeting: सिंगापुर में गुरुवार, 17 जुलाई से इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) की चार दिवसीय वार्षिक आम बैठक (AGM) शुरू होने जा रही है. इस अहम बैठक में टेस्ट क्रिकेट को दो डिवीजन में बांटने यानी 2 टियर टेस्ट सिस्टम, टी20 वर्ल्ड कप के विस्तार और नए देशों को ICC का सदस्य बनाने जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा होगी. बैठक में BCCI सचिव और ICC चेयरमैन जय शाह और नए CEO संजोग गुप्ता भी मौजूद रहेंगे. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 चक्र की शुरुआत हो चुकी है, इसलिए संभावना है कि 2 टियर सिस्टम को 2027 के बाद लागू किया जा सकता है. इस प्रस्ताव को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड का मजबूत समर्थन मिला है.
क्या है 2 टियर टेस्ट सिस्टम?
दरअसल, ICC टेस्ट खेलने वाली टीमों को दो डिवीजन में बांटाने की योजना बना रहा है. एक में भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड जैसी बड़ी टीमें होंगी, जबकि दूसरी डिवीजन में अन्य टीमें खेलेंगी. इसका मकसद यह है कि बड़ी टीमें आपस में अधिक सीरीज खेलें जिससे टेस्ट क्रिकेट का ग्लोबल आकर्षण और कमाई दोनों बढ़ें. इस तरह के सिस्टम का प्रस्ताव पहली बार 2016 में रखा गया था, लेकिन उस समय कई छोटे देशों के विरोध की वजह से इसे खारिज कर दिया गया था. विरोध करने वाले देशों का मानना था कि इससे उन्हें टेस्ट खेलने के मौके बहुत कम मिलेंगे. उस वक्त भारत ने भी उनका समर्थन किया था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.