IND vs NZ: टीम इंडिया ने अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल मुकाबले की तैयारी शुरू कर दी है. न्यूजीलैंड टीम का भारत के खिलाफ आईसीसी इवेंट में रिकॉर्ड बहुत अच्छा रहा है, जिसके कारण ही अब टीम इंडिया को संभल कर खेलना होगा. फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया के लिए सबसे बड़ा खतरा कीवी टीम का पार्ट टाइम क्रिकेटर होने वाला है. इस खिलाड़ी ने अब तक टीम इंडिया को हर फॉर्मेट में जमकर परेशान किया है. भारतीय बल्लेबाजों का रिकॉर्ड इस खिलाड़ी के खिलाफ बेहद खराब रहा है.
Another ICC event decider for New Zealand, who book #ChampionsTrophy Final tickets after victory over South Africa 👇#SAvNZ https://t.co/hC03MeIiDY
---Advertisement---— ICC (@ICC) March 5, 2025
पार्ट टाइम क्रिकेटर से है टीम इंडिया को खतरा
कीवी टीम के कप्तान मिचेल सैंटनर खुद को पार्ट टाइम क्रिकेटर और फुल टाइम गोल्फर बोलते हैं. सैंटनर का टीम इंडिया के खिलाफ रिकॉर्ड बेहद शानदार है. विश्व कप 2029 सेमीफाइनल में मिचेल सैंटनर ने 10 ओवर में 34 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किया था. जिसमें हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत का विकेट शामिल था. टी20 विश्व कप 2021 में सैंटनर ने टीम इंडिया के खिलाफ 4 ओवर में सिर्फ 15 रन ही दिया था.
2016 टी20 विश्व कप में टीम इंडिया 79 रनों पर सिमट गई थी. इस मुकाबले में सैंटनर ने 11 रन देकर 4 विकेट लिया था. हाल में जब न्यूजीलैंड की टीम भारत को टेस्ट सीरीज में 3-0 से हराया था. उस सीरीज में सैंटनर ने सिर्फ 1 मैच खेला था, जिसमें उन्होंने दोनों पारियों में 5 विकेट हॉल लिया था. 48 ओवरों में कुल 13 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. अब दुबई में होने वाले फाइनल में भी सैंटनर बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
ये भी पढ़ें: आईपीएल सीज़न-18 का मैच देखने की सोच रहे हैं, जानें कीमत समेत कैसे बुक करा सकते हैं टिकट?