ICC Champions Trophy 2025: इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज खेलकर टीम इंडिया आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी कर रही है. इस बीच टीम को बहुत बड़ा झटका लग सकता है. जिससे कप्तान रोहित शर्मा और हेड कोच गौतम गंभीर की परेशानी बढ़ जाएगी. इस आईसीसी इवेंट से पहले टीम इंडिया का मैच विनर खिलाड़ी टीम से बाहर हो सकता है.
चैंपियंस ट्रॉफी के शुरू होने में अब सिर्फ 9 दिनों का ही समय बचा हुआ है. टीम इंडिया इस इवेंट में अपना पहला मुकाबला 20 फरवरी को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी. इस मुकाबले में अब टीम इंडिया अपनी सर्वश्रेष्ठ वनडे प्लेइंग 11 के साथ नहीं उतर पाएगी.
🚨 UPDATE ON JASPRIT BUMRAH. 🚨
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) February 10, 2025
– India will take a decision on Bumrah's availability for the Champions Trophy tomorrow. (Espncricinfo). pic.twitter.com/U5dS6sKtdl
टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका
भारतीय चयनकर्ताओं की समिति ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया का ऐलान 18 जनवरी को किया था. अब इस टीम में बड़े बदलाव के संकेत मिल रहे हैं. दरअसल विश्व के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जसप्रीत बुमराह फिलहाल चोटिल होने के कारण एनसीए में मौजूद है. खबर के मुताबिक जसप्रीत बुमराह अब चैंपियंस ट्रॉफी के लिए फिट नहीं हो पाएंगे.
ऐसे में अब उन्हें टीम से बाहर करके उनकी जगह हर्षित राणा को टीम में मौका मिल सकता है. आईसीसी के नियमों के अनुसार 11 फरवरी तक सभी टीमें अपने स्क्वाड में बदलाव कर सकती हैं. टीम इंडिया इसी नियम का इस्तेमाल करके 11 फरवरी को नई टीम का ऐलान कर सकती है. हालांकि बुमराह के बाहर होने से भारतीय टीम की गेंदबाजी बेहद कमजोर नजर आएगी.
ये भी पढ़ें: IND vs ENG 3rd ODI: अहमदाबाद वनडे में रवींद्र जडेजा पूरा करेंगे डबल सेंचुरी, दिग्गजों की लिस्ट में होंगे शामिल