ICC ODI Rankings, Afghanistan Players: इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने बुधवार को नई वनडे रैंकिंग जारी कर दी है. ICC की ताजा रैंकिंग में अफगानिस्तान के खिलाड़ियों का जलवा देखने को मिला है और टीम के दो स्टार प्लेयर्स ने नंबर-1 का ताज हासिल कर लिया है. अफगानिस्तान की टीम ने हाल ही में बांग्लादेश को वनडे सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था, जिससे टीम के कई खिलाड़ियों की रैंकिंग में बंपर फायदा मिला है. बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में राशिद खान ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन मैचों में 11 विकेट चटकाए थे. इस शानदार प्रदर्शन के दम पर करामाती खान 5 पायदानों की लंबी छलांग लगाते हुए एक बार फिर दुनिया के नंबर-1 वनडे गेंदबाज बन गए हैं.
राशिद ने साउथ अफ्रीका के केशव महाराज से नंबर-1 का ताज छीन लिया है. उनके खाते में 710 रेटिंग हो गए हैं. राशिद के अलावा, अजमतुल्लाह उमरजई ने ODI ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में नंबर-1 का स्थान हासिल कर लिया है. उमरजई ने भी बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया था और सात विकेट लिए थे. साथ ही उन्होंने बल्लेबाजी में भी उपयोगी योगदान दिया. इसी चलते वह एक स्थान ऊपर चढ़कर जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा को पछाड़ते हुए नंबर-1 ODI ऑलराउंडर बन गए हैं. वहीं, अफगानिस्तान बनाम बांग्लादेश वनडे सीरीज के प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे इब्राहिम जादरान ने भी ODI बल्लेबाजों की रैंकिंग में लंबी छलांग लगाई है. जादरान रैंकिंग में 8 स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उनसे आगे सिर्फ भारतीय स्टार बल्लेबाज शुभमन गिन हैं, जो लंबे समय से नंबर-1 पर काबिज हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.