Team India squad for Australia Tour: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आगामी वनडे और टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया गया है. टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलनी हैं. वनडे सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली की टीम में वापसी हो गई है, लेकिन रोहित को कप्तानी पद से हटा दिया गया है. वहीं, शुभमन गिल को भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान बनाया गया है, जबकि श्रेयस अय्यर को उपकप्तान की जिम्मेदारी सौंपी गई है. सूर्यकुमार यादव ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 सीरीज में भारतीय टीम की कप्तान संभालेंगे.
वहीं, रवींद्र जडेजा को वनडे और टी20 दोनों टीमों में जगह नहीं मिली है. जबकि हार्दिक पांड्या और ऋषभ पंत चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे. इसके अलावा, वरुण चक्रवर्ती को भी वनडे टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है. वहीं, ध्रुव जुरेल को पहली बार वनडे टीम में जगह मिली है. इसके अलावा, एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और शिवम दुबे को टी20 में शामिल किया गया है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.