India vs Australia 1st ODI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ओप्टस स्टेडियम में खेला गया. बारिश से प्रभावित पहला वनडे में टीम इंडिया का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा और टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 26 ओवर में 9 विकेट खोकर सिर्फ 136 रन बनाए. इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने लक्ष्य को 21.3 ओवर में ही 3 विकेट खोकर आसानी से चेज कर लिया और 7 विकेट से मैच जीत लिया. इस हार के साथ टीम इंडिया इस वनडे सीरीज में 0-1 से पिछड़ गई. पहले वनडे में भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजों दोनों ही बुरी तरह से फ्लॉप रही.
इस मुकाबले में सबसे बड़ी चर्चा रही सीनियर खिलाड़ियों का फ्लॉप शो रहा. करीब 7 महीने बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में लौटे रोहित शर्मा सिर्फ 8 रन बनाकर आउट हो गए. वहीं विराट कोहली तो बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर आउट हो गए. श्रेयस अय्यर से भी काफी उम्मीदें थीं, लेकिन उन्होंने 24 गेंदों में सिर्फ 11 रन बनाए और एक बार फिर उछाल लेती गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. वॉशिंगटन सुंदर भी बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके और फैंस को निराश किया. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.