---Advertisement---

IND vs AUS: तीसरे वनडे से इन 2 खिलाड़ियों को कटेगा पत्ता? इस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है टीम इंडिया

India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा और आखिरी वनडे मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया ये सीरीज भी गंवा चुकी है और अब टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं.

Edited By : Sanjeet Kumar | Updated: Oct 24, 2025 19:42 IST
Share :
India vs Australia

IND vs AUS 3rd ODI Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा. सीरीज के पहले दो मैच हारकर टीम इंडिया ये सीरीज भी गंवा चुकी है और अब टीम पर क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. पर्थ में खेले गए पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया था और फिर दूसरे वनडे में टीम इंडिया को 2 विकेट से हार मिली. अब तीसरे वनडे में शुभमन गिल की कप्तानी वाली भारतीय टीम की नजरें जीत हासिल कर क्लीन स्वीप से बचने पर टिकी होंगी. पिछले दो मैचों में ऑस्ट्रेलियाई टीम हावी रही और टीम इंडिया का प्रदर्शन निराशाजनक रहा.

भारत की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों बुरी तरह से फ्लॉप नजर आई. ऐसे में कप्तान गिल और कोच गौतम गंभीर तीसरे वनडे में अपने बेस्ट प्लेइंग XI के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया के प्लेइंग XI में दो बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं. नीतीश कुमार रेड्डी और हर्षित राणा को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. उनकी जगह कुलदीप यादव और प्रसिद्ध राणा को टीम में शामिल किया जा सकता है. नीतीश पिछले दोनों मैचों में बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में कुछ खास नहीं कर सके. वहीं, हर्षित पिछले मैच में काफी महंगे साबित हुए थे. साथ ही मैच के दौरान उन्हें क्रैंप से भी कहराते दिखे थे. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.

---Advertisement---

ये भी पढ़ें- मोहसिन नकवी ने पार की बेशर्मी की सारी हदें, ACC हेडक्वार्टर से गायब की Asia Cup की ट्रॉफी!

HISTORY

Written By

Sanjeet Kumar


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.