India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला 25 अक्टूबर को सिडनी में खेला जाएगा. पर्थ और एडिलेड में हार झेलने के बाद टीम इंडिया सीरीज पहली हार चुकी है और अब टीम पर 41 सालों में पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में क्लीन स्वीप का खतरा मंडरा रहा है. भारतीय टीम सिडनी में जीत हासिल कर अपनी लाज बचाने उतरेगी. पिछले दोनों मुकाबलों भारतीय बैटिंग लाइनअप कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. विराट कोहली का बल्ला पूरी सीरीज में खामोश रहा है और कप्तान शुभमन गिल भी रन नहीं बना पा रहे हैं.
वहीं, खबरें हैं कि ऑस्ट्रेलिया की सरजमीं पर ये शायद विराट कोहली और रोहित शर्मा का आखिरी दौरा हो सकता है. रोहित-कोहली सिडनी मैच में आखिरी बार खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं. टीम इंडिया की प्लेइंग XI में भी कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं. कहा जा रहा है कि कुलदीप यादव, वॉशिंगटन सुंदर की जगह टीम में शामिल हो सकते हैं, जबकि प्रसिद्ध कृष्णा को भी मौका मिल सकता है. एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को आखिरी ओवर के रोमांचक मैच में 2 विकेट से हरा दिया था. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.