India vs Australia: टीम इंडिया को 19 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, जिसके लिए जल्द ही स्क्वॉड का ऐलान हो सकता है. इस वनडे सीरीज में रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी हो सकती है. टेस्ट और टी20 से संन्यास ले चुके ये दोनों दिग्गज अब सिर्फ वनडे फॉर्मेट में खेलते हैं. चैंपियंस ट्रॉफी के बाद से दोनों ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला है. ऐसे में भारतीय फैंस को रोहित-विराट की जोड़ी की वापसी का इंतजार है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में रोहित-विराट का चुना जाना तय माना जा रहा है.
वहीं, इस सीरीज में एशिया कप 2025 में धमाल मचाने वाले खिलाड़ियों को भी जगह मिल सकती है. एशिया कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले अभिषेक शर्मा को वनडे में डेब्यू करने का मौका मिल सकता है. उनके अलावा, शिवम दुबे को भी मौका मिल सकता है. वहीं, ऋषभ पंत और हार्दिक पांड्या चोट के कारण इस सीरीज में नहीं खेल पाएंगे, जबकि श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आ सकते हैं. वहीं, तेज गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज को जगह मिलना तय है. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.