India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज होने वाली है, जिसका पहला मैच 19 अक्टूबर को पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज से रोहित शर्मा और विराट कोहली टीम में वापसी कर रहे हैं. रोहित और कोहली चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल के बाद कोई इंटरनेशनल मैच खेलने वाले हैं. वहीं, शुभमन गिल को इस सीरीज के लिए भारतीय वनडे टीम का नया कप्तान गया है. यानी रोहित-विराट जैसे दिग्गज अब गिल की कप्तानी में खेलते हुए नजर आएंगे. वहीं, मैच से ठीक पहले शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की, जिसमें उन्होंने रोहित और विराट और टीम की रणनीति पर खुलकर बात की. उन्होंने ये भी कहा कि रोहित और विराट जैसे दिग्गजों की कप्तानी करना उनके लिए गर्व की बात है.
गिल ने बताया कि रोहित शर्मा के साथ उनके रिश्ते पहले जैसे ही हैं सबकुछ ठीक है. गिल से जब प्लेइंग इलेवन के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला मैच से पहले लिया जाएगा. इस दौरे पर शुभमन गिल पहली बार वनडे में भारत की कप्तानी करने जा रहे हैं, तो जाहिर है उन पर सबकी नजरें होंगी. इससे पहले उन्होंने इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में अच्छी कप्तानी की थी. अब देखना होगा कि वनडे में वो कैसा प्रदर्शन करते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.