Rohit Sharma-Virat Kohli: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शनिवार, 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान कर दिया है. बीसीसीआई ने चौंकाने वाला फैसला करते हुए इस बार वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को दी गई है, जबकि रोहित बतौर खिलाड़ी टीम में मौजूद रहेंगे. खबरें हैं कि बीसीसीआई ने गौतम गंभीर की 5 शर्तें मान ली हैं और अब गंभीर नई वनडे टीम तैयार करने की प्लानिंग में हैं. इसका मतलब ये भी हो सकता है कि सीनियर खिलाड़ियों को धीरे-धीरे टीम से बाहर किया जाए.
ऐसी चर्चा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली की जगह भी अगले वर्ल्ड कप 2027 तक खतरे में है. खुद अजीत अगरकर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि रोहित और विराट का 2027 वर्ल्ड कप में खेलना अभी तय नहीं है. यानी बीसीसीआई आने वाले समय में इन दोनों दिग्गजों पर बड़ा फैसला ले सकती है. फिलहाल रोहित और विराट सिर्फ वनडे फॉर्मेट में टीम इंडिया के लिए खेल रहे हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.