India vs Australia Live Streaming: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर है, जहां दोनों टीमों के बीच 3 वनडे और 5 टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार, 19 अक्टूबर से वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. इस सीरीज में टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली खेलते हुए नजर आएंगे. रोहित और विराट आखिरी बार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक साथ खेलते दिखाई दिए थे. इस जोड़ी की मैदान पर वापसी का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. तो चलिए आपको बताते हैं कि आप भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के मुकाबले फ्री में कब और कहां देख पाएंगे?
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस क्रिकेट स्टेडियम में भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से खेला जाएगा. भारत में इस सीरीज के मैचों का लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा. इसके अलावा, मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो हॉटस्टार पर उपलब्ध होगी, जिसके लिए आपको रिचार्ज कराना होगा. हालांकि, भारतीय फैंस भारत-ऑस्ट्रेलिया मैच फ्री में भी देख सकते हैं. दरअसल, इस सीरीज का लाइव टेलीकास्ट दूरदर्शन और डीडी स्पोर्ट्स पर भी किया जाएगा, जिसे आप फ्री में देख सकते हैं. यानी आप मुफ्त में टीवी पर इस मैच का मजा उठा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.