India vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 19 अक्टूबर से तीन मैचों की वनडे सीरीज का आगाज होने जा रहा है. सीरीज का पहला मुकाबला पर्थ में खेला जाएगा. इस सीरीज के लिए विराट कोहली और रोहित शर्मा की टीम में वापसी हो हुई है, जो लगभग 7 महीने के बाद एक साथ खेलते हुए नजर आएंगे. शुभमन गिल की अगुवाई वाली टीम इंडिया कागज पर काफी मजबूत लग रही है. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए चीजें थोड़ी मुश्किल होती जा रही हैं, क्योंकि उन्हें एक के बाद एक बड़े झटके लग रहे हैं. इस बार कंगारू टीम उतनी फॉर्म में नहीं लग रही जितनी आमतौर पर रहती है.
ऑस्ट्रेलिया के नियमित वनडे कप्तान पैट कमिंस चोट की वजह से सीरीज से बाहर हो गए हैं. वहीं, लेग स्पिनर एडम जम्पा भी पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे. इसके अलावा, कैमरून ग्रीन चोट के कारण पूरी सीरीज से बाहर हो चुके हैं. एलेक्स कैरी भी पर्थ के पहले वनडे में नहीं खेल पाएंगे और जोश इंग्लिस की भी शुरुआती दो मैचों में कमी खलेगी. यानी पांच बड़े सितारों की गैरमौजूदगी में भारतीय टीम के पास इस बार ऑस्ट्रेलिया सरजमीं पर सीरीज जीतने का बेहतरीन मौका होगा. अधिक जानकारी के लिए वीडियो देखें.